रविवार, मार्च 20, 2011

बोलिये..क्या मैं ईश्वर को पुकारूँ

एक दिन एक गङरिये ने ईसामसीह से कहा । मैं पापी हूँ । और भूलाभटका हुआ भी हूँ । क्या परमात्मा मुझे भी उबारेगा । या नहीं ? क्योंकि मैं इस योग्य नहीं हूँ । बोलिये जीसस । बोलिये..क्या मैं ईश्वर को पुकारूँ । तो वह मेरी पुकार सुनेगा ?
ईसामसीह ने कहा । भाई तुम शाम के समय जब अपनी सारी भेङों को इकठ्ठा करके घर की तरफ़ वापस जाते हो । तो क्या तुम्हारे साथ कभी ऐसा हुआ है कि तुम्हें पता चला हो कि तुम्हारी 100 भेङ में से 99 भेङ ही हैं । और 1 भेङ जंगल में ही कहीं पर छूट गयी है । गङरिया बोला । जी हाँ कई बार ऐसा हुआ है । ईसामसीह ने पूछा । तो भाई तुम उस समय क्या करते हो ?
गङरिया बोला । उसी एक भेङ को खोजने लगता हूँ कि वह कहाँ गयी ? कोई भेङिया उसे खा न जाय । यह सोचकर जंगल की तरफ़ भागता हूँ । उस एक भेङ की फ़िकर मेरे दिमाग में ऐसी गूँजने लगती है कि मैं 99 भेङों की फ़िकर ही भूल जाता हूँ । रात में चिल्ला चिल्लाकर मैं उसे जंगल पहाङ से खोज लाता हूँ । ईसामसीह ने पूछा । तुम उसे  कैसे लाते हो ?
कंधे पर रखकर लाता हूँ । गङरिया फ़िर से बोला ।
इस पर ईसामसीह ने कहा । तो क्या तुम्हें ऐसा लगता है कि ईश्वर तुम्हारे लिये इतना भी प्रेम नहीं करेगा ।
वह सदा हम पर अपनी प्रेम दृष्टि रखता है । और हमेशा हमें देखता रहता है । इस पर वह गङरिया संतुष्ट हो गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Welcome

मेरी फ़ोटो
Agra, uttar pradesh, India
भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के फ़िरोजाबाद जिले में जसराना तहसील के एक गांव नगला भादौं में श्री शिवानन्द जी महाराज परमहँस का ‘चिन्ताहरण मुक्तमंडल आश्रम’ के नाम से आश्रम है। जहाँ लगभग गत दस वर्षों से सहज योग का शीघ्र प्रभावी और अनुभूतिदायक ‘सुरति शब्द योग’ हँसदीक्षा के उपरान्त कराया, सिखाया जाता है। परिपक्व साधकों को सारशब्द और निःअक्षर ज्ञान का भी अभ्यास कराया जाता है, और विधिवत दीक्षा दी जाती है। यदि कोई साधक इस क्षेत्र में उन्नति का इच्छुक है, तो वह आश्रम पर सम्पर्क कर सकता है।