गुरुवार, नवंबर 17, 2011

तुम क्या त्यागना चाहते हो - अष्टावक्र गीता अध्याय - 5

अष्टावक्र उवाच - न ते संगोऽस्ति केनापि किं शुद्धस्त्यक्तुमिच्छसि । संघातविलयं कुर्वन्नेवमेव लयं व्रज । 5-1
अष्टावक्र बोले - तुम्हारा । किसी से भी । संयोग नहीं है । तुम शुद्ध हो । तुम क्या । त्यागना चाहते हो । इस ( अवास्तविक ) सम्मिलन को । समाप्त करके । बृह्म से । योग ( एकरूपता ) को । प्राप्त करो । 1
उदेति भवतो विश्वं वारिधेरिव बुद्बुदः । इति ज्ञात्वैकमात्मानं एवमेव लयं व्रज । 5-2
जिस प्रकार । समुद्र से । बुलबुले । उत्पन्न होते हैं । उसी प्रकार । विश्व । एक आत्मा से ही । उत्पन्न होता है । यह जानकर । बृह्म से । योग ( एकरूपता ) को । प्राप्त करो । 2
प्रत्यक्षमप्यवस्तुत्वाद् विश्वं नास्त्यमले त्वयि । रज्जुसर्प इव व्यक्तं एवमेव लयं व्रज । 5-3
यद्यपि । यह विश्व । आँखों से । दिखाई देता है । परन्तु । अवास्तविक है । विशुद्ध । तुममें । इस विश्व का । अस्तित्व । उसी प्रकार । नहीं है । जिस प्रकार । कल्पित सर्प का । रस्सी में । यह जानकर । बृह्म से योग ( एकरूपता ) को । प्राप्त करो । 3
समदुःखसुखः पूर्ण आशानैराश्ययोः समः । समजीवितमृत्युः सन्नेवमेव लयं व्रज । 5-4
स्वयं को । सुख और दुःख में । समान । पूर्ण । आशा । और निराशा में । समान । जीवन और मृत्यु में । समान । सत्य जानकर । बृह्म से योग ( एकरूपता ) को । प्राप्त करो । 4

कोई टिप्पणी नहीं:

Welcome

मेरी फ़ोटो
Agra, uttar pradesh, India
भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के फ़िरोजाबाद जिले में जसराना तहसील के एक गांव नगला भादौं में श्री शिवानन्द जी महाराज परमहँस का ‘चिन्ताहरण मुक्तमंडल आश्रम’ के नाम से आश्रम है। जहाँ लगभग गत दस वर्षों से सहज योग का शीघ्र प्रभावी और अनुभूतिदायक ‘सुरति शब्द योग’ हँसदीक्षा के उपरान्त कराया, सिखाया जाता है। परिपक्व साधकों को सारशब्द और निःअक्षर ज्ञान का भी अभ्यास कराया जाता है, और विधिवत दीक्षा दी जाती है। यदि कोई साधक इस क्षेत्र में उन्नति का इच्छुक है, तो वह आश्रम पर सम्पर्क कर सकता है।