रविवार, जनवरी 29, 2012

कबीर और कालपुरुष बातचीत - काल का जाल

सुनो धर्मराया । हम संखों हंसा पद परसाया ।
जिन लीन्हा हमरा प्रवाना । सो हंसा हम किए अमाना ।
द्वादस पंथ करूं मैं साजा । नाम तुम्हारा ले करूं अवाजा ।
द्वादस यम संसार पठहो । नाम तुम्हारे पंथ चलैहो ।
प्रथम दूत मम प्रगटे जाई । पीछे अंश तुम्हारा आई ।
यही विधि जीव न को भरमाऊं । पुरुष नाम जीवन समझाऊं ।
द्वादस पंथ नाम जो लैहे । सो हमरे मुख आन समै है ।
कहा तुम्हारा जीव नहीं माने । हमरी ओर होय बाद बखानै ।
मैं दृढ़ फंदा रची बनाई । जामें जीव रहे उरझाई ।
देवल देव पाषान पूजाई । तीर्थ वृत जप तप मन लाई ।
यज्ञ होम अरू नेम अचारा । और अनेक फंद मैं डारा ।
जो ज्ञानी जाओ संसारा । जीव न मानै कहा तुम्हारा ।
ज्ञानी कहे सुनो अन्यायी । काटो फंद जीव ले जाई ।
जेतिक फंद तुम रचे विचारी । सत्य शबद तै सबै बिंडारी ।
जौन जीव हम शब्द दृढावै । फंद तुम्हारा सकल मुकावै ।
चौका कर प्रवाना पाई । पुरुष नाम तिहि देऊं चिन्हाई ।
ताके निकट काल नहीं आवै । संधि देखी ताकहं सिर नावै ।
***************
कबीर मानुष जन्म दुर्लभ है । मिले न बारम्बार । तरूवर से पत्ता टूट गिरे । बहुर न लगता डारि ।
साहब के दरबार में । गाहक कोटि अनन्त ।  चार चीज चाहते । रिद्ध  सिद्ध मान महन्त ।
बृह्मरन्ध्र के घाट को । खोलत है कोई एक । द्वारे से फ़िर जात है । ऐसे बहुत अनेक ।
बीजक की बातें कहें । बीजक नाहीं हाथ । प्रथ्वी डूवन उतरे कह कह मीठी बात ।
बीजक की बातें कहें । बीजक नाहीं पास । औरन को प्रमोधहि । आपन चले निराश ।
सन्त मिलन को चालिये । तज माया अभिमान । ज्यों ज्यों पग आगे धरे । कोटिन यज्ञ  समान ।
साधु भूखा भाव का । धन का भूखा नाहिं । जो कोई धन का भूखा । वो तो साधु नाहिं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Welcome

मेरी फ़ोटो
Agra, uttar pradesh, India
भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के फ़िरोजाबाद जिले में जसराना तहसील के एक गांव नगला भादौं में श्री शिवानन्द जी महाराज परमहँस का ‘चिन्ताहरण मुक्तमंडल आश्रम’ के नाम से आश्रम है। जहाँ लगभग गत दस वर्षों से सहज योग का शीघ्र प्रभावी और अनुभूतिदायक ‘सुरति शब्द योग’ हँसदीक्षा के उपरान्त कराया, सिखाया जाता है। परिपक्व साधकों को सारशब्द और निःअक्षर ज्ञान का भी अभ्यास कराया जाता है, और विधिवत दीक्षा दी जाती है। यदि कोई साधक इस क्षेत्र में उन्नति का इच्छुक है, तो वह आश्रम पर सम्पर्क कर सकता है।