शनिवार, अगस्त 13, 2011

लेकिन मुझे प्राप्त कर लेने पर दोबारा जन्म नहीं होता - श्रीमदभगवद गीता अध्याय 8

किं तदबृह्म किमध्यात्मं किं कर्म पुरुषोत्तम । अधिभूतं च किं प्रोक्तमधिदैवं किमुच्यते । 8-1
अर्जुन बोला - हे पुरुषोत्तम ! बृह्म क्या है ? अध्यात्म क्या है ? और कर्म क्या होता है ? अधिभूत । किसे कहते हैं ? और अधिदैव । किसे कहा जाता है ?
अधियज्ञः कथं कोऽत्र देहेऽस्मिन्मधुसूदन । प्रयाणकाले च कथं ज्ञेयोऽसि नियतात्मभिः । 8-2
हे मधुसूदन ! इस देह में जो अधियज्ञ है । वह कौन है ? और सदा नियमित चित्त वाले । कैसे मृत्युकाल के समय । उसे जान जाते हैं ?
अक्षरं बृह्म परमं स्वभावोऽध्यात्ममुच्यते । भूतभावोदभवकरो विसर्गः कर्मसंज्ञितः । 8-3
श्रीकृष्ण बोले - जिसका क्षर नहीं होता । वह बृह्म है । जीवों के परम स्वभाव को । ही अध्यात्म कहा जाता है । जीवों की जिससे । उत्पत्ति होती है । उसे कर्म । कहा जाता है ।
अधिभूतं क्षरो भावः पुरुषश्चाधिदैवतम । अधियज्ञोऽहमेवात्र देहे देहभृतां वर । 8-4
इस देह के क्षर भाव को । अधिभूत कहा जाता है । और पुरूष अर्थात आत्मा को । अधिदैव कहा जाता है । इस देह में । मैं अधियज्ञ हूँ । देह धारण करने वालों में सबसे श्रेष्ठ ।
अन्तकाले च मामेव स्मरन्मुक्त्वा कलेवरम । यः प्रयाति स मदभावं याति नास्त्यत्र संशयः । 8-5
अन्तकाल में । मुझी को याद करते हुये । जो देह से मुक्ति पाता है । वह मेरे ही भाव को । प्राप्त होता है । इसमें कोई संशय नहीं ।
यं यं वापि स्मरन्भावं त्यजत्यन्ते कलेवरम । तं तमेवैति कौन्तेय सदा तदभावभावितः । 8-6
प्राणी जो भी स्मरण करते हुये । अपनी देह त्यागता है । वह उसी को प्राप्त करता है । हे कौन्तेय ! सदा उन्हीं भावों में रहने के कारण ।
तस्मात्सर्वेषु कालेषु मामनुस्मर युद्ध च । मय्यर्पितमनोबुद्धिर्मामेवैष्यस्यसंशयम । 8-7
इसलिये हर समय । मुझे ही याद करते हुये । तुम युद्ध करो । अपने मन और बुद्धि को । मुझे ही अर्पित करने से । तुम मुझमें ही रहोगे । इसमें कोई संशय नहीं ।
अभ्यासयोगयुक्तेन चेतसा नान्यगामिना । परमं पुरुषं दिव्यं याति पार्थानुचिन्तयन । 8-8
कविं पुराणमनुशासितारमणोरणीयांसमनुस्मरेद्यः । सर्वस्य धातारमचिन्त्यरूपमादित्यवर्णं तमसः परस्तात । 8-9
हे पार्थ ! अभ्यास द्वारा । चित्त को योग युक्त कर । और अन्य किसी भी विषय का । चिन्तन न करते हुये । उन पुरातन कवि । सबके अनुशासक । सूक्ष्म से भी सूक्ष्म । सबके धाता । अचिन्त्य रूप । सूर्य के प्रकार प्रकाशमयी । अंधकार से परे । उन ईश्वर का ही चिन्तन करते हुये । उस दिव्य परम पुरुष को ही प्राप्त करोगे ।
प्रयाणकाले मनसाचलेन भक्त्या युक्तो योगबलेन चैव । भ्रुवोर्मध्ये प्राणमावेश्य सम्यक स तं परं पुरुषमुपैति दिव्यम । 8-10
इस देह को त्यागते समय । मन को योग बल से अचल कर । और और भक्ति भाव से युक्त हो । भ्रुवों के
मध्य में अपने प्राणों को टिकाकर जो प्राण त्यागता है । वह उस दिव्य परम पुरुष को प्राप्त करता है ।
यदक्षरं वेदविदो वदन्ति विशन्ति यद्यतयो वीतरागाः । यदिच्छन्तो बृह्मचर्यं चरन्ति तत्ते पदं संग्रहेण प्रवक्ष्ये । 8-11
जिसे वेद को जानने वाले अक्षर कहते हैं । और जिसमें साधक राग मुक्त हो जाने पर प्रवेश करते हैं ।
जिसकी प्राप्ति की इच्छा से बृह्मचारी बृह्मचर्य का पालन करते हैं । तुम्हें मैं उस पद के बारे में बताता हूँ ।
सर्वद्वाराणि संयम्य मनो हृदि निरुध्य च । मूर्ध्न्याधायात्मनः प्राणमास्थितो योगधारणाम । 8-12
ओमित्येकाक्षरं बृह्म व्याहरन्मामनुस्मरन । यः प्रयाति त्यजन्देहं स याति परमां गतिम । 8-13
अपने सभी द्वारों ( अर्थात इन्द्रियों ) को संयमशील कर । मन और हृदय को निरोध कर ( विषयों से निकाल कर ) प्राणों को अपने मष्तिष्क में स्थित कर । इस प्रकार योग को धारण करते हु्ये । ॐ से अक्षर बृह्म को संबोधित करते हुये । और मेरा अनु स्मरण करते हुऐ । जो अपनी देह को त्यागता है । वह परम गति को प्राप्त करता है ।
अनन्यचेताः सततं यो मां स्मरति नित्यशः । तस्याहं सुलभः पार्थ नित्ययुक्तस्य योगिनः । 8-14
अनन्य चित्त से जो मुझे सदा याद करता है । हे पार्थ ! उस नित्य युक्त योगी के लिये मुझे प्राप्त करना आसान है ।
मामुपेत्य पुनर्जन्म दुःखालयमशाश्वतम । नाप्नुवन्ति महात्मानः संसिद्धिं परमां गताः । 8-15
मुझे प्राप्त कर लेने पर महात्माओं को फिर से दुख का घर और मृत्युरूप अगला जन्म नहीं लेना पड़ता । क्योंकि वे परम सिद्धि को प्राप्त कर चुके हैं ।
आबृह्मभुवनाल्लोकाः पुनरावर्तिनोऽर्जुन । मामुपेत्य तु कौन्तेय पुनर्जन्म न विद्यते । 8-16
बृह्म से नीचे जितने भी लोक हैं । उनमें से किसी को भी प्राप्त करने पर जीव को वापिस लौटना पड़ता है ( मृत्यु होती है )  लेकिन मुझे प्राप्त कर लेने पर । हे कौन्तेय ! फिर दोबारा जन्म नहीं होता ।
सहस्रयुगपर्यन्तमहर्यदबृह्मणो विदुः । रात्रिं युगसहस्रान्तां तेऽहोरात्रविदो जनाः । 8-17
जो जानते हैं कि सहस्र ( 1000 ) युग बीत जाने पर बृह्म का दिन होता है । और सहस्र युगों के अन्त पर ही
रात होती है । वे लोग दिन और रात को जानते हैं ।
अव्यक्ताद्व्यक्तयः सर्वाः प्रभवन्त्यहरागमे । रात्र्यागमे प्रलीयन्ते तत्रैवाव्यक्तसंज्ञके । 8-18
दिन के आगम पर अव्यक्त से सभी उत्पन्न होकर व्यक्त ( दिखते हैं ) होते हैं । और रात के आने पर प्रलय को प्राप्त हो । जिसे अव्यक्त कहा जाता है । उसी में समा जाते हैं ।
भूतग्रामः स एवायं भूत्वा भूत्वा प्रलीयते । रात्र्यागमेऽवशः पार्थ प्रभवत्यहरागमे । 8-19
हे पार्थ ! इस प्रकार यह समस्त जीव दिन आने पर बार बार उत्पन्न होते हैं । और रात होने पर बार बार
वशहीन ही प्रलय को प्राप्त होते हैं ।
परस्तस्मात्तु भावोऽन्योऽव्यक्तोऽव्यक्तात्सनातनः । यः स सर्वेषु भूतेषु नश्यत्सु न विनश्यति । 8-20
इन व्यक्त और अव्यक्त जीवों से परे । 1 और अव्यक्त सनातन पुरुष है । जो सभी जीवों का अन्त होने पर भी नष्ट नहीं होता ।
अव्यक्तोऽक्षर इत्युक्तस्तमाहुः परमां गतिम । यं प्राप्य न निवर्तन्ते तद्धाम परमं मम । 8-21
जिसे अव्यक्त और अक्षर कहा जाता है । और जिसे परम गति बताया जाता है । जिसे प्राप्त करने पर कोई फिर से नहीं लौटता । वही मेरा परम स्थान है ।
पुरुषः स परः पार्थ भक्त्या लभ्यस्त्वनन्यया । यस्यान्तःस्थानि भूतानि येन सर्वमिदं ततम । 8-22
हे पार्थ ! उस परम पुरुष को । जिसमें यह सभी जीव स्थित हैं । और जिसमें यह सब कुछ ही बसा हुआ है । तुम अनन्य भक्ति से पा सकते हो ।
यत्र काले त्वनावृत्तिमावृत्तिं चैव योगिनः । प्रयाता यान्ति तं कालं वक्ष्यामि भरतर्षभ । 8-23
हे भरतर्षभ ! अब मैं तुम्हें वह समय बताता हूँ । जिसमें शरीर त्यागते हुऐ योगी लौटकर नहीं आते । और जिसमें वे लौटकर आते हैं ।
अग्निर्ज्योतिरहः शुक्लः षण्मासा उत्तरायणम । तत्र प्रयाता गच्छन्ति बृह्म बृह्मविदो जनाः । 8-24
रोशनी में । अग्नि की ज्योति के समीप । दिन के समय । या सूर्य के उत्तर में होने वाले 6 महीने ( गरमी ) उसमें जाने वाले । बृह्म को जानने वाले । बृह्म को प्राप्त करते हैं ।
धूमो रात्रिस्तथा कृष्णः षण्मासा दक्षिणायनम । तत्र चान्द्रमसं ज्योतिर्योगी प्राप्य निवर्तते । 8-25
धूयें । रात । अंधकार । और सूर्य के दक्षिण में होने वाले 6 महीने ( सर्दी )  उसमें योगी चन्द्र की ज्योति को प्राप्त कर पुनः लौटते हैं ।
शुक्लकृष्णे गती ह्येते जगतः शाश्वते मते । एकया यात्यनावृत्तिमन्ययावर्तते पुनः । 8-26
इस जगत में सफेद और काला । ये 2 शाश्वत पथ माने जाते हैं । 1 पर चलने वाले । फिर लौटकर नहीं आते । और दूसरे पर चलने वाले फिर लौटकर आते हैं ।
नैते सृती पार्थ जानन्योगी मुह्यति कश्चन । तस्मात्सर्वेषु कालेषु योगयुक्तो भवार्जुन । 8-27
हे पार्थ ! ऐसा 1 भी योगी नहीं है । जो इसे जान जाने के बाद फिर कभी मोहित हुआ हो । इसलिये हे अर्जुन ! तुम हर समय योग युक्त बनो ।
वेदेषु यज्ञेषु तपःसु चैव दानेषु यत पुण्यफलं प्रदिष्टम । अत्येति तत्सर्वमिदं विदित्वा योगी परं स्थानमुपैति चाद्यम । 8-28
इस सबको जानकर योगी वेदों । यज्ञों । तप । औऱ दान से । जो भी पुण्य फल प्राप्त होते हैं । उन सबसे ऊपर उठकर । पुरातन परम स्थान प्राप्त कर लेता है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Welcome

मेरी फ़ोटो
Agra, uttar pradesh, India
भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के फ़िरोजाबाद जिले में जसराना तहसील के एक गांव नगला भादौं में श्री शिवानन्द जी महाराज परमहँस का ‘चिन्ताहरण मुक्तमंडल आश्रम’ के नाम से आश्रम है। जहाँ लगभग गत दस वर्षों से सहज योग का शीघ्र प्रभावी और अनुभूतिदायक ‘सुरति शब्द योग’ हँसदीक्षा के उपरान्त कराया, सिखाया जाता है। परिपक्व साधकों को सारशब्द और निःअक्षर ज्ञान का भी अभ्यास कराया जाता है, और विधिवत दीक्षा दी जाती है। यदि कोई साधक इस क्षेत्र में उन्नति का इच्छुक है, तो वह आश्रम पर सम्पर्क कर सकता है।